नई दिल्ली| ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने हाल ही में नियमों के उल्लंघन मामले में 600 चीनी ब्रांड को हमेशा के लिए बैन कर दिया है। इन ब्रांड पर अमेजन की रिव्यू पॉलिसी से छेड़छाड़ का आरोप है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये चीनी ब्रांड अपने ग्राहकों के अच्छे रिव्यू के बदले उन्हें अमेजन के गिफ्ट कार्ड दे रही थीं। जिन ब्रांड पर बैन लगाया गया है, उनमें ऑकी, एमपॉ, रॉपावर और वावा आदि शामिल हैं।
अमेजन एशिया ग्लोबल सेलिंग के उपाध्यक्ष कैंडी तई ने कहा कि हर सामान पर आए रिव्यू का बहुत महत्व होता है। ऐसे झूठे रिव्यू लेकर बाकी ग्राहकों को गुमराह करना गलत है। अमेजन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर कोई भी कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ जाएगा तो बैन कर दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी का यह कदम केवल चीन के खिलाफ नहीं है। इसे देश के खिलाफ एक साजिश न समझा जाए। अमेजन पूरी दुनिया में इस कैंपेन को लागू कर रहा है।
अमेजन ने 600 चीनी ब्रांड पर नियमों के उल्लंघन मामले में लगाया बैन
आपके विचार
पाठको की राय