ब्रिसबेन । ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की युवा तेज गेंदबाज स्टेला कैंपबेल को अभ्यास मैच में किये अच्छे प्रदर्शन के आधार पर उम्मीद है कि भारतीय टीम के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में उसे खेलने का अवसर जरुर मिलेगा। इससे पहले हुए अभ्यास मैच में स्टेला ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए थे। स्टेला ने कहा, ‘,एकदिवसीय पदार्पण करने से मेरा सपना पूरा हो जाएगा पर मैं यहां केवल इस अनुभव का आनंद उठाने ही नहीं बल्कि सीखने और ज्यादा से ज्यादा सुधार करने के लिए आई हूं। अगर यह एकदिवसीय पदार्पण होता है तो यह शानदार मौका होगा।' स्टेला ने पारी की शुरूआत में ही भारतीय टीम की उभरती बल्लेबाज शेफाली वर्मा और रिचा घोष को आउट कर टीम में अपनी दावेदारी पक्की कर ली है। इन दोनों के बाद उन्होंने स्नेह राणा का भी विकेट लिया। इस तेज गेंदबाज में अतिरिक्त गति और उछाल हासिल करने की भी क्षमताएं हैं। इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं लंबे कद के कारण तेज गेंदबाजी में आक्रामक नजर आती हूं।' उन्होंने कहा, ‘सिडनी सिक्सर्स के साथ पिछले कुछ सत्र में मेरी यही भूमिका रही है, इसलिए मुझे लगता है कि मैं वास्तव में ऐसा करने में सक्षम हूं।'
स्टैला को भारतीय टीम के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में शामिल किये जाने की उम्मीदें
आपके विचार
पाठको की राय