मुंबई । 1971 की लड़ाई पर केंद्रित बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर की आने वाली फिल्म ‘पिप्पा’ की शूटिंग शुरू हो गई है। अभिनेता ने फिल्म का पहला लुक साझा कर जानकारी दी है। ईशान का फर्स्ट लुक शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। ईशान के भाई शाहिद कपूर समेत कई हस्तियां तारीफ करती नजर आ रही हैं। ईशान खट्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक शेयर कर लिखा ‘ये बहुत स्पेशल होने वाली है। पिप्पा की शूटिंग शुरू’। पोस्टर में ईशान टैंक पर सवार नजर आ रहें हैं। ईशान की पोस्ट और फर्स्ट लुक पर बॉलीवुड सेलेब्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। ईशान के भाई शाहिद कपूर ने लिखा ‘ओह बहुत अच्छा लग रहा है’। ईशान के पापा राजेश खट्टर ने भी तारीफ की तो हुमा कुरैशी ने लिखा ‘बधाई हो’। कैटरीना कैफ ने लिखा ‘सो एक्साइटेड’। इनके अलावा तब्बू, जोया अख्तर, नेहा धूपिया ने भी बधाई दी।
बता दें यह फिल्म 1971 की लड़ाई पर आधारित है। लड़ाई शुरू होने से पहले गरीबपुर में हुए 12 दिन के युद्ध की कहानी है। भारतीय सेना ने बांग्लादेश की मुक्तवाहिनी के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई की थी। इस युद्द में पीटी76 टैंक ने अपना दमखम दिखाया था। इन टैंकों को ही पिप्पा कहते हैं। ‘पिप्पा’ फिल्म में ईशान खट्टर 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन सीनियर ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों को गौरवशाली इतिहास देखने को मिलेगा। राजा कृष्ण मेनन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘पिप्पा’ में ईशान खट्टर के साथ मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान हैं। फिल्म की पहली शूटिंग अमृतसर में हो रही है। शूटिंग की शुरुआत पहला क्लैप देने के लिए खुद बिग्रेडियर मेहता मौजूद थे। इसकी जानकारी खुद फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने दिया। रॉनी ने मीडिया से बातचीत में खुशी जाहिर करते हुए बताया कि फिल्म डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन युद्ध जैसे विषय पर फिल्में बनाने में माहिर हैं।
1971 की लड़ाई पर केंद्रित ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ का फर्स्ट लुक सामने आया
आपके विचार
पाठको की राय