बासेल। 120,000 डॉलर इनामी राशि वाले स्विस ओपन ग्रांप्री गोल्ड टूर्नमेंट में टॉप सीटेड भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने रविवार को फाइनल मैच में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को हराकर खिताब जीत लिया हैं। श्रीकांत को हालांकि एक्सेलसेन से कड़ी टक्कर मिली और तीन गेम तक चले मैच में श्रीकांत ने 47 मिनट में 21-15, 12-21, 21-14 से जीत प्राप्त की।

बीते गुरुवार को करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने के बाद श्रीकांत ने एक्सेलसेन को करियर के पहले मुकाबले में शिकस्त दे दी। पहले गेम में शुरुआत से ही मैच के संघर्षपूर्ण होने का आभास हो गया था। 8-8 से स्कोर बराबर रहने के बाद हालांकि श्रीकांत ने वापसी करते हुए पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में लेकिन दूसरे वरीय एक्सेलसेन ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 11-3 से बड़ी बढ़त हासिल कर ली और आखिरी पांच अंक लगातार अर्जित करते हुए दूसरा गेम जीत लिया।

निर्णायक गेम में एक बार फिर दोनों खिलाडिय़ों में कड़ी होड़ दिखी। श्रीकांत ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन 1-4 से पिछडऩे के बाद एक्सेलसेन ने लगातार छह अंक जुटाए और 7-4 की बढ़त ले ली । दोनों खिलाडिय़ों के बीच एक-एक अंक को लेकर कड़ा संघर्ष हुआ और तीन बार स्कोर बराबर रहा। 13-13 से स्कोर बराबर रहने के बाद श्रीकांत आक्रामकता बढ़ाते हुए अगले आठ अंक हासिल करने में एक्सेलसेन को सिर्फ एक अंक लेने दिया और खिताब अपने नाम कर लिया।