जयपुर । चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पुष्कर एवं नसीराबाद क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने टहला, कोड, आलनियावास, गोविन्दगढ़, पुष्कर सड़क सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया। करीब 18 किमी लम्बी यह सड़क 18.90 करोड़ की लागत से बनेगी। इस सड़क के बनने से आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को लम्बे समय से चली आ रही समस्या से निजात मिलेगी। 
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग की उन्नति के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाने के लिए योजनाबद्ध काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए बजट उपलब्ध कराया है। सड़कों का विकास हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि टहला, कोड, आलनियावास, गोविन्दगढ़ से पुष्कर शहर तक इस सड़क के सुदृढ़ीकरण और चौड़ाई बढ़ाने से पुष्कर और नसीराबाद क्षेत्र के 50 हजार से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2021-22 के बजट में टहला, कोड़, आलनिवास, गोविन्दगढ़ व पुष्कर शहर तक 18 किलोमीटर सड़क के लिए 18.90 करोड़ की स्वीकृति दी। इस बजट घोषणा के तहत सड़क को 7 मीटर चौड़ाकर सुदृढ़ किया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण से भारी वाहनों के आवागमन में भी आसानी होगी। सड़क के सुदृढ़ीकरण से जहां दुर्घटनाओं में कमी आएगी वहीं किशनपुरा, नांद, बेसुवा, गोविन्दगढ़, रामपुरा, भगवानपुरा और रूपाहेड़ी गांवों के हजारों किसानों और ग्रामीणों को राहत मिलेगी। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़क को तय समय सीमा में पूरा करें और आगामी पांच साल तक इसकी मरम्मत और देखभाल का जिम्मा उठाएं।