नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले हफ्ते ही टी20 विश्व कप के बाद इस फार्मेट की कप्तानी को छोड़ने की घोषणा की। गुरुवार 16 सितंबर को उन्होंने यह फैसला सबको सुनाया और रविवार 19 सितंबर को आइपीएल फ्रेंचाइजी टीम रायल चैलेंजर्स बैंलगोर टीम की कप्तानी पर फैसला लेकर उन्होंने हर किसी को झटका दे दिया। विराट ने एक वीडियो जारी करते हुए यह साफ किया कि वह इस सीजन के बाद टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।
विराट का यह फैसला फैंस से गले से नहीं उतर रहा है। हर किसी की जुबान पर यही सवाल है कि आखिर उनके साथ ऐसा क्या हो गया जो हफ्ते भर के अंदर दो बड़े फैसला कर डाले। पहले उन्होंने भारतीय टीम और फिर आरसीबी के कप्तान पद को छोड़ने का कदम उठा लिया। एक फैन ने उनको यही पूछा कि आखिरी विराट भाई ऐसा क्या हो गया जो आपने पहले टी20 और फिर आरसीबी की कप्तानी से विदाई लेने का फैसला लिया।
विराट कोहली पहले T20 की कप्तानी और अब RCB कप्तानी से विदा ले रहे हैं
आपके विचार
पाठको की राय