नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बंगलुरु से स्वास्थ्य लाभ लेकर सोमवार को दिल्ली लौटेंगे. जिंदल नेचुरोपैथी सेंटर से डिस्चार्ज होकर वह शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. केजरीवाल वहां अपनी खांसी का इलाज करवाने गए थे. दिलचस्प यह है कि केजरीवाल की गैरमौजूदगी में AAP की अंदरूनी कलह अपने शिखर पर है, वहीं एक के बाद स्टिंग से कार्यकर्ता निराश हैं. ऐसे में हर कोई केजरीवाल की वापसी की राह देख रहे हैं.
खबरों की मानें तो केजरीवाल का शुगर लेवल और खांसी दोनों कंट्रोल में आ रही हैं. बीते दिनों नेचुरोपैथी सेंटर में इलाज करवा रहे केजरीवाल की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. इन तस्वीरों में केजरीवाल योग की अलग-अलग मुद्राओं में नजर आएं. बताया जाता है कि केजरीवाल का ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में है और शुगर लेवल भी काफी हद तक नीचे गिरा है. केजरीवाल जब दिल्ली से बंगलुरु गए थे, तब उनका शुगर 300 पर था. जबकि अब यह 180 पर आ गया है.
तोहफे लौटा रहे AAP नेता
दूसरी ओर, आरोप-प्रत्यारोप में उलझे आम आदमी पार्टी के नेताओं में अब तोहफे लौटाने का दौर शुरू हो गया है. बताया जाता है कि शांतिभूषण ने पार्टी नेता और केजरीवाल के ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय को एक नैनो कार गिफ्ट की थी, जो अब वापस कर दी गई है. यह गाड़ी अब शांतिभूषण के घर पर खड़ी है.
बीआरटी पर बैठक
सोमवार को केजरीवाल सरकार बीआरटी कॉरीडोर मुद्दे पर बैठक करने वाली है. दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री सतेंद्र जैन ने यह बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी शामिल होंगे. शुक्रवार को दिल्ली में डीटीसी बस से हुए हादसे में एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. हादसे के बाद 4 विधायकों बीआरटी के मुद्दे पर फिर से विचार करने की मांग की थी.
स्टिंग की आंच के बीच वापसी
केजरीवाल अपनी राजनीतिक कर्मभूमि में ऐसे समय वापसी कर रहे हैं, जब उनकी खुद की पार्टी स्टिंग की आग में जल रही है. पूर्व 'आप' विधायक राजेश गर्ग के कथित स्टिंग के बाद बीते गुरुवार को पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के नेता शाहिद आजाद ने कथित तौर पर केजरीवाल की आवाज का एक ऑडियो टेप जारी किया. इस ताजा टेप में कथित केजरीवाल-शाहिद के बीच की बातचीत है. जिसमें केजरीवाल हर मुस्लिम-बहुल सीट से मुस्लिम कैंडिडेट उतारने के विरोध में तर्क देते नजर आ रहे हैं. ऑडियो के मुताबिक, शाहिद की ओर से 11 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारने की मांग की जा रही है, लेकिन केजरीवाल इसके खिलाफ हैं. केजरीवाल टेप में कह रहे हैं कि मुसलमानों को लग रहा है कि मोदी के रथ को तो आम आदमी पार्टी ही रोकेगी. कांग्रेस तो दिल्ली में चुनाव ही नहीं लड़ रही है. शाहिद आजाद अल्पसंख्यक विंग के सेक्रेटरी होने का दावा करते हैं, जबकि उनसे यह टेप विंग के प्रेसिडेंट इरफान उल्लाह ने जारी करवाया है.
गौरतलब है कि AAP ने हालिया विधानसभा चुनाव में 5 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. 2013 के चुनाव में पार्टी ने 6 मुस्लिम कैंडिडेट उतारे थे. इससे पहले बीते बुधवार को ही राजेश गर्ग के स्टिंग ने दिल्ली की राजनीति में उथल-पुथल मचाया, जबकि इससे पहले गुरुवार को ही कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान ने भी एक स्टिंग का दावा किया.
कांग्रेस नेता आसिफ ने भी अरविंद केजरीवाल की 'आदर्शवादी राजनीति' पर जोड़तोड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने हॉर्स ट्रेडिंग यानी खरीद-फरोख्त की भी बात की है. उनका कहना है कि AAP नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया ने उनसे कई बार संपर्क किया. आसिफ ने कहा कि अगर संजय सिंह इस बात से इनकार करेंगे तो वह स्टिंग की सच्चाई सामने ला देंगे. 'आप' नेता संजय सिंह ने भी यह स्वीकार किया है कि उन्होंने मो. आसिफ से मुलाकात की. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पैसे लेने की कोई बात नहीं हुई. सिंह ने कहा कि अगर उनके खिलाफ लगाए गए आरोप साबित होते हैं तो वह राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लेंगे.
बुधवार को ही स्टिंग बम फूटने के बाद AAP से नाता तोड़ने वाली अंजलि दमानिया ने 48 घंटों में ऑडियो टेप की जांच करवाने की बात की है. अंजलि ने कहा है कि पार्टी नेताओं को कार्यकर्ताओं से माफी मांगनी चाहिए.
स्टिंग की आग के बीच आज दिल्ली लौटेंगे केजरीवाल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय