पटना | बिहार की राजधानी पटना में जिम ट्रेनर को गोली मारने की घटना में नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला कि डॉ राजीव सिंह की पत्नी खुशबू और जिम ट्रेनर विक्रम में 9 महीने के दौरान 1100 बार मोबाइल पर बातचीत हुई थी। इन बातचीत के आधार पर डॉक्टर की पत्नी और जिम ट्रेनर के बीच रिश्ते को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस पड़ताल में खुलासा हुआ कि दोनों के एक दूसरे को पहले से ही जानते थे और इस बात की भनक डॉ राजीव कुमार सिंह को भी लग गई थी। डॉ राजीव ने कई बार पत्नी से इस बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन पत्नी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थी। जिसके बाद डॉ राजीव ने विक्रम को मारने का प्लान बनाया।