पंजाब : कांग्रेस ने कांग्रेस में भले ही सरकार का मुखिया बदल दिया हो, लेकिन पार्टी में अभी भी गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। वरिष्ठ नेता और पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा कि वह पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के इस बयान से हैरान हैं कि अगला विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगी।
हरीश रावत ने ठीक उसी दिन यह घोषणा की है जिस दिन चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। उनके इस बयान से नए मुख्यमंत्री का अधिकार कमजोर हो सकता है।
सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर कहा, ''मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण के दिन हरीश रावत का बयान (अगला विधानसभा चुनाव नवोजत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा) चौंकाने वाला है। उनके इस बयान से मुख्यमंत्री के अधिकार को कमजोर करने की संभावना है।" आपको बता दें कि पंजाब में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। रविवार को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए चरणजीत सिंह चन्नी को चुना। वह राज्य में सीएम की कुर्सी संभालने वाले पहले दलित बन गए।