मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड दिया गया है। साथ ही, उनकी फिल्म 'क्वीन' को साल 2014 की बेस्ट फिल्म घोषित किया गया है, जबकि फिल्म 'हैदर' के लिए एक्टर शाहिद कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।

मुंबई में शनिवार की रात एक शानदार समारोह में 60वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। बेस्ट एक्टर (डेब्यू) फिल्म 'हीरोपंती' के लिए कृति सेनन और 'खूबसूरत' के लिए फवाद खान को फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। इस बार एक्ट्रेस कामिनी कौशल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।

इस रंगीन शाम की शुरआत रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस के साथ हुई। उन्होंने स्लो मोशन में 'बलम पिचकारी' पर डांस किया और फिर 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेड' और 'बदतमीज दिल' को भी शामिल किया। बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड फिल्म 'क्वीन' के लिए अभिजीत कोकाटे और अनुराग कश्यप को मिला। शाम कौशल को फिल्म 'गुंडे' के लिए बेस्ट एक्शन कैटेगरी अवॉर्ड मिला।

फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' के गाने 'बेबी डॉल' के लिए कनिका कपूर को बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) और अंकित तिवारी को फिल्म 'एक विलेन' के गाने 'तेरी गलियां' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) अवॉर्ड मिला। बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड फिल्म 'किक' के लिए अहमद खान को और बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड '2 स्टेट्स' के लिए शंकर अहसान लॉय को मिला।

फिल्म 'सिटीलाइट्स' के गाने 'मुस्कुराने की वजह' के लिए रश्मि सिंह को बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड मिला। रजत कपूर को फिल्म 'आंखों देखी' के लिए बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट डॉयलॉग अभिजात जोशी और राजकुमारी हीरानी को फिल्म 'पीके' लिए दिया गया।