अबुधाबी । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटॉर डेविड हसी का मानना है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और नितीश राणा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस दूसरे चरण में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर सकते हैं। यह दोनो ही पहले चरण में नाकाम रहे थे। केकेआर की ओर से पहले 7 मैचों में शुभमन ने 132 जबकि नितीश ने 201 रन बनाए थे।
हसी ने इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी करार देते हुए कहा कि टीम को उनसे काफी उम्मीद रहेंगी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हसी ने कहा कि दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध भी हैं। इन दोनो को ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी अनुभवी मिल गया है।
हसी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि केवल एक या दो श्रृंखलाओं के लिए नहीं बल्कि संभवत: एक दशक तक ये दोनो अपनी छाप छोड़ सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि पहले चरण में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये कप्तान इयोन मोर्गन भी दूसरे चरण में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मोर्गन कप्तान के रूप में वह आगे बढ़कर नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी है।
शुभमन , नितीश से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें : हसी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय