नई दिल्ली| कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को सुबह 11 बजे पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ में होगा। चमकौर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके, दलित नेता चन्नी तेजी से  ऊपर उठे हैं। बता दें कि चन्नी का जन्म 1963 में कुराली के पास पंजाब के भजौली गाँव में हुआ था। उनका परिवार मलेशिया में बस गया था जहाँ उनके पिता काम करते थे, लेकिन वे 1955 में भारत लौट आए और पंजाब के एसएएस नगर जिले के खरार शहर में बस गए।
अब कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना है। पंजाब में पहली बार कोई दलित, मुख्यमंत्री पद तक पहुंचा है। अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस के इस फैसले से पार्टी का फायदा हो सकता है। पंजाब में लगभग 30 प्रतिशत दलित आबादी और दलित मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस अपने आगे का रास्ता साफ करती नजर आ रही है।