जोस बटलर, मलान सहित इंग्लैंड के चार क्रिकेटर यूएई में शुरु हुए आईपीएल के दूसरे चरण से बाहर हो गये हैं। बटलर और मलान के अलावा जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स भी आईपीएल नहीं खेलेंगे। जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं, ऐसे में टीम ने उनकी जगह वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड और पंजाब किंगस ने मलान की जगह एडेन मार्करम को शामिल किया है। ऐसे में रदरफोर्ड ओर मार्करम पर सबकी निगाहें रहेंगी।
सनराइजर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा, ‘वेस्टइंडीज के आक्रामक खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए जॉनी बेयरस्टो की जगह हमारी टीम में शामिल रहेंगे।’ रदरफोर्ड ने टी20 प्रारूप में अबतक 138.26 के स्ट्राइक रेट से 1102 रन बनाए हैं। वह 2020 में आईपीएल जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम में शामिल रहे थे। कुल मिलाकर, उन्होंने साल 2019 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सात मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135.18 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए हैं जिसमें एक विकेट भी शामिल है।
वहीं पंजाब किंग्स टीम ने मलान की जगह दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम को शामिल किया है। पंजाब किंग्स ने कहा, ‘आईपीएल के साल 2021 संस्करण को फिर से शुरू करने से पहले, पंजाब किंग्स ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मार्कराम को टीम में शामिल करने की घोषणा की।’ फ्रैंचाइजी ने कहा, ‘मार्कराम टीम में मालन की जगह शामिल किये गये हैं। मलान ने 20 विश्व कप और एशेज सीरीज से पहले अपने परिवार के साथ रहने के कारण आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया है।’
इंग्लैंड के मुताबिक, तीनों खिलाड़ियों ने अगले महीने पुरुष टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए नाम वापस लिया है। ओपीएल में खेलने से उन्हें लंबे समय तक अपने परिवसर से दूर रहना होगा। इसका कारण यह है कि टी20 विश्व कप आईपीएल के समाप्त होने के तत्काल बाद शुरू होगा।
आईपीएल में रदरफोर्ड और मार्करम पर रहेंगी निगाहें
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय