बिलासपुर ।  छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी 10 दिन तक एकांतवास में रहेंगे। इस दौरान वह पूरी तरह मौन धारण करेंगे। न किसी से मिलेंगे और न बात करेंगे। राजनीति, रोमांच, समाचार, रिश्तों और परिवार से भी दूर रहेंगे। अमित जोगी ने फेसबुक के जरिए इसकी जानकारी दी है। लिखा है कि आप सबसे नए स्वरूप में 30 सितंबर को मिलूंगा। इस आशा के साथ अगले दस दिनों के लिए आप सबसे विदा ले रहा हूं।
जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है कि वे 19 सितंबर को ‘विपश्यना’ सीखने जा रहे हैं। 20 से 29 सितंबर तक वह संसार- रिश्ते, राजनीति, रोमांच से पूरी तरह अनभिज्ञ रहेंगे। दुनिया इधर की उधर हो जाए लेकिन उनका मोबाइल पूरी तरह बंद रहेगा। उन्हें न तो साहित्य, न संगीत और न ही समाचार की किसी भी प्रकार की जानकारी रहेगी और पूरी तरह मौन धारण करेंगे। इस दौरान इमरजेंसी में दुर्ग स्थित विपश्यना केंद्र के रजिस्ट्रार का नंबर देकर उनसे संपर्क करने की बात कही है। 30 सितंबर को वह लोगों से मिलेंगे।