मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने हिट गाने पर तुर्की में मजेदार परफॉर्मेंस दी है। पार्टी में सलमान खान ने ब्लू शर्ट, ब्लू पैंट, ब्लैक लेदर जैकेट पहनी हुई थी। सलमान ने अपने हिट गाने पर मजेदार परफॉर्मेंस दी है और अपना फेमस टॉवल डांस भी किया है।  एक्टर के आसपास मौजूद लोगों ने सीटी बजाकर उनके लिए चीयर किया। आज 13 सितंबर को सलमान ने अपने फैंस के साथ अपनी एक नई तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वे जिंदगी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने तुर्की की एक सुबह की फोटो शेयर की है। सलमान अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं। पिछले हफ्ते, उन्होंने तुर्की के पर्यटन मंत्री मेहमत नूरी से मुलाकात की थीं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं। तब मेहमत ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, ‘हम बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ हैं, जो अपनी नई फिल्म के लिए हमारे देश में हैं।’ बता दें कि फिल्म ‘एक था टाइगर’ इस एक्शन फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म थी, जो 2012 में रिलीज हुई थी। 
दूसरी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 2017 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था। इसकी तीसरी किस्त को मनीष शर्मा निर्देशित कर रहे हैं। सलमान और कैटरीना इन सभी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर उर्फ टाइगर के रोल में फिर से नजर आएंगे। कैटरीना उनकी साथी जोया का रोल निभाएंगी। एक्टर इमरान हाशमी विलेन के रोल में दिखेंगे। हालांकि, एक्टर या प्रोडक्शन क्रू के किसी भी व्यक्ति ने इसकी पुष्टि नहीं की है।