नई दिल्ली । भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो कोलकाता में टीएमसी में शामिल हो गए। उन्होंने हाल में राजनीति छोड़ने की घोषणा की थी। राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल परिवार में शामिल हो गए। पिछले महीने सुप्रियो ने घोषणा की थी कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं, लेकिन बाद में उन्हें लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देने के लिए मना लिया गया था। टीएमसी में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वह ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले दल का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं और पश्चिम बंगाल के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह आसनसोल सीट से भाजपा सांसद के तौर पर इस्तीफा देंगे, सुप्रियो ने कहा कि वह नियमों का पालन करेंगे।
टीएमसी में शामिल हुए भाजपा के सांसद रहे बाबुल सुप्रियो
आपके विचार
पाठको की राय