कोलकाता। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया और कार्यकर्ता जुगल किशोर के खिलाफ पश्चिम बंगाल में 100 से ज्यादा जनजातीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि इन 100 लोगों का एक समारोह में धर्मांतरण किया गया।
पुलिस ने बताया कि राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विहिप ने पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट स्थित खरमाडांगा में बुधवार को 'घर वापसी' कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें 150 ईसाइयों का बलपूर्वक धर्मातरण कराया गया।
उधर, विहिप ने धर्मातरण के आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया कि उन्होंने एक धार्मिक समारोह का आयोजन किया था, जिसमें गांव के 1,000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था और उनमें मुस्लिम और ईसाई धर्मावलंबी शामिल थे।
रामपुरहाट के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी कोटेश्वर राव ने बताया कि धीन मूर्मू नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर हमने प्रवीण तोगड़िया और जुगल किशोर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। विहिप के संगठन महासचिव (पूर्व) सचिंद्र नाथ सिन्हा ने धर्मांतरण के आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि यह 'घर वापसी' कार्यक्रम नहीं, बल्कि हिंदुओं का धार्मिक समारोह था।
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार मामले की जांच कर रही है और अगर बलपूर्वक धर्मातरण के संकेत भी मिलते हैं, तो घटना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।