नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने का है कि जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का एक ही बल्लेबाज एबी डिविलियर्स कर सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान गंभीर ने साथ ही कहा कि विराट कोहली की आरसीब के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो विरोधी टीम पर दबावा बना सकते हैं। आरसीबी आईपीएल के दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरुआत 20 सितंबर को अबू धाबी में केकेआर के खिलाफ ही करेगी।
गंभीर ने कहा, आरसीबी को विराट, डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी मिलेहैं, जो एक बहुत बड़ी बात है। डिविलियर्स एक ऐसा खिलाड़ी है जो बुमराह का सामना करने के साथ ही हावी भी हो सकता है। मैंने डिविलियर्स के अलवा किसी और को बुमराह के खिलाफ लगातार शॉट लगाते नहीं देखा है। गंभीर ने माना कि कोहली और डिविलियर्स पर दबाव भी रहेगा क्योंकि खिताबी जीत के लिए उन पर ही दारोमदार रहेगा। ये स्टार खिलाड़ी अब तक टीम को एक बार भी खिताब नहीं जिता पाये हैं। हर साल मिली नाकामी का भी इनपर प्रभाव पड़ना लाजिमी है।
डिविलियर्स ही कर सकता है बुमराह का सामना : गंभीर
आपके विचार
पाठको की राय