सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम  के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए इन्हें टेस्ट क्रिकेट का महान समर्थक और प्रचारक बताया है। टेलर के अनुसार भारतीय कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट खेलने की जो इच्छा दिखायी है वह तारीफ के योग्य है। साथ ही कहा कि शास्त्री और विराट पिछले कुछ समय के अंदर टेस्ट क्रिकेट के महान समर्थक और प्रचारक बनकर उभरे हैं। इन दोनो ने ही दिखाया है कि वह वास्तव में टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वहीं टेलर टेस्ट क्रिकेट के भविष्य में लेकर चिन्तित नजर आये। उनका मानना है कि यह कब तक चलेगा कहा नहीं जा सकता। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए लोगों का यह प्यार कम हो सकता है और यह हमारी पुरानी पीढ़ी के लिए चिंता का विषय है। टी20 जैसे छोटे प्रारुप आने के बाद टेस्ट का आकर्षण घटा है।