सेंट जोंस : वर्ल्ड पर से ठीक पहले वेस्टइंडीज टीम को बडा झटका लगा है। वेस्टंडीज के स्टार ऑफ स्पिनर और दुनिया के नंबर टू गेंदबाज सुनील नारायण ने वर्ल्ड कप से दूर रहने का ऎलान किया है। इस खबर के बाद वेस्टइंडीज खेल प्रेमियों में मायूसी का आलम है, तो वहीं, दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए यह राहत की खबर है। वर्ल्ड कप 2015 का आगाज फरवरी में होने वाला है। लेकिन, इससे ठीक पहले नारायण ने अपना नाम वेस्टइंडीज के 15 खिलाडियों की सूची से हटवा लिया है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड सुनील नारायण की जगह दूसरे खिलाडी के नाम की घोषणा जल्द करेगा। वेस्टइंडीज बोर्ड के मुताबिक सुनील ने अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार लाने के लिए ऎसा फैसला लिया है। 26 वर्षीय गेंदबाज सुनील नारायण ने कहा कि वो विश्व कप से पहले समय चाहते हैं और इसके लिए वो क्रिकेट के इस विश्व कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। नारायण ने इस मामले पर बोर्ड के साथ काफी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सहमति बनने के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। गौरतलब है कि पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राडर्स की ओर से खेलने के दौरान से ही नारायण का एक्शन समीक्षा के दायरे में था और बाद में उन्हें बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से निलंबित कर दिया गया था।