नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 कप्तानी छोड़ने के ऐलान के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के ड्रेसिंग रूम से कई बड़ी खबरें सामने आ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार अब विराट कोहली को भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का समर्थन हासिल नहीं है. विराट कोहली के कई फैसलों पर सवालिया निशान खड़े किये जा रहे हैं. बड़ी खबर ये है कि विराट कोहली ने चयनकर्ताओं को प्रस्ताव दिया था कि वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उपकप्तानी से हटा दें. विराट कोहली के खिलाफ जूनियर खिलाड़ियों को मझधार में छोड़ने की बातें भी कही जा रही हैं.विराट कोहली चयन समिति के पास यह प्रस्ताव लेकर गए थे कि रोहित को वनडे टीम की उप कप्तानी से हटा दिया जाए क्योंकि वह 34 साल के हैं. वह चाहते थे कि वनडे टीम की उप कप्तानी केएल राहुल को सौंपी जाए जबकि टी20 फॉर्मेट में ये जिम्मेदारी पंत निभाएं. सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड को यह पसंद नहीं आया जिसका मानना है कि कोहली असल उत्तराधिकारी नहीं चाहते.’
विराट कोहली जूनियर खिलाड़ियों को मझधार में छोड़ देते हैं!
जहां तक जूनियर खिलाड़ियों का सवाल है तो कोहली के खिलाफ सबसे बड़ी शिकायत यह है कि वह मुश्किल समय में उन्हें मझधार में छोड़ देते हैं.एक अन्य क्रिकेटर ने कहा, ‘आस्ट्रेलिया में पांच विकेट के बाद कुलदीप यादव योजनाओं से बाहर हो गया. ऋषभ पंत जब फॉर्म में नहीं था तो उसके साथ भी ऐसा ही हुआ. भारतीय पिचों पर ठोस प्रदर्शन करने वाले सीनियर गेंदबाज उमेश यादव को कभी यह जवाब नहीं मिला कि किसी के चोटिल नहीं होने तक उनके नाम पर विचार क्यों नहीं किया जाता. ‘
विराट कोहली के साथ संवाद की समस्या
एक पूर्व खिलाड़ी ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान पीटीआई से कहा था, ‘विराट के साथ समस्या संवाद की है. महेंद्र सिंह धोनी के मामले में, उसका कमरा चौबीस घंटे खुला रहता था और खिलाड़ी अंदर जा सकता था, वीडियो गेम खेल सकता था, खाना खा सकता था और जरूरत पड़ने पर क्रिकेट के बारे में बात कर सकता था.’ उन्होंने कहा, ‘मैदान के बाहर कोहली से संपर्क कर पाना बेहद मुश्किल है.’पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘रोहित में धोनी की झलक है लेकिन अलग तरीके से. वह जूनियर खिलाड़ियों को खाने पर ले जाता है, जब वह निराश होते हैं तो उनकी पीठ थपथपाता है और उसे खिलाड़ियों के मानसिक पहलू के बारे में पता है.’