मुम्बई । कोरोना काल में आर्थिक संकटों से जूझ रहे घरेलू क्रिकेटरों के लिए राहत की खबर है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआईI) घरेलू क्रिकेटरों का वेतन बढ़ाने पर विचार कर रहा है। माना जा रहा है कि दिवाली से पहले घरेलू क्रिकटरों का वेतन 40 फीसदी बढ़ाया जा सकता है। 20 सितंबर को बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की बैठक में घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में बढ़ोतरी पर फैसला हो सकता है। इसके साथ ही बोर्ड राज्य निकायों के साथ मिलकर घरेलू क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध भी दे सकता है। इसके तहत फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए खेलने वाले क्रिकेटरों का वेतन बढ़ाकर 50000 रुपये किया जा सकता है। वहीं टी20 मैच के लिए खिलाड़ियों को 25000 रुपये मिल सकते हैं। अब तक खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी के लिए हर दिन 35000 रुपये और और विजय हजारे में 35 हजार रुपये मैच फीस मिलती है। वहीं सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच 17,500 रुपये मिलते हैं। रिजर्व खिलाड़ियों को मैच फीस का 50 फीसदी वेतन मिलता है।
गौरतलब है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साल 2019 में एक केंद्रीय अनुबंध की घोषणा की थी जिसे अब अमल में लाया जा सकता है। वहं महिला क्रिकेटरों की मैच फीस भी बढ़ सकती है। वर्तमान में महिला क्रिकेटर्स को प्रति एकदिवसीय 12,500 रुपये और टी20 के लिए 6250 रुपये मिलते हैं। महिला खिलाड़ियों की मैच फीस में भी 25 से 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। इसके अलावा पिछले सीजन में कोरोना संक्रमण के चलते रणजी नहीं खेल पाए क्रिकेटरों को भी मैच फीस का न्यूनतम 50 फीसदी मुआवजा दिया जा सकता है।
घरेलू क्रिकेटरों का वेतन 40 फीसदी बढ़ा सकता है बीसीसीआई
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय