कोलंबो ।  दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का लाभ उनके खिलाड़ियों को इसके बाद होने वाले टी20 विश्व कप में भी मिलेगा। बाउचर के अनुसार इससे उनके खिलाड़ियों को यूएई के हालातों की जानकारी मिल जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि उनके खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान सही समय पर लय हासिल करनी होगी। 
बाउचर ने कहा, ‘आईपीएल में खेलने के लिये जाने वाले खिलाड़ियों से हमने बात की है। उन्हें काफी अनुशासित रहना होगा और महसूस करना होगा कि बतौर इकाई हमें सही समय पर शिखर पर पहुंचना होगा।' उन्होंने कहा, ‘वे उन हालातों में खेलने के बारे में कुछ सूचना भी एकत्र करेंगे जो उन्हें टी20 विश्व कप के लिये तैयार करेगी और अगर वे अपना सही ढंग से प्रबंधन कर पाते हैं और नेट पर अच्छा समय बिता पाते हैं और वहां की परिस्थितियों के अनुरूप हो पाते हैं तो इससे हमें फायदा मिलेगा।' गौरतलब है कि आईपीएल मई में बायो-बबल में कई कोविड-19 मामलों के सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया था जो अब 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई में खेला जायेगा। वहीं टी20 विश्व कप ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से शुरू होगा।