बमाको । फ्रांसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की हैं, कि सहारा क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू अल-वालिद-अल-सहारवी मारा गया। राष्ट्रपति ने फ्रांसी सेना की एक बड़ी उपलब्धी करार दिया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि सहारवी को फ्रांस के बलों ने मार गिराया है, लेकिन इसबारें में उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। कट्टर आतंकवादी की मौत की खबरें माली में करीब सप्ताह से फैल रही हैं, हालांकि क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई। यह अभी स्पष्ट नहीं है, कि अल-सहरावी कहां मारा गया। इस्लामिक स्टेट समूह को माली और नाइजर के बीच सीमा पर दर्जनों हमलों के लिए दोषी ठहराया गया है।अभी यह स्पष्ट नहीं है, कि शव की शिनाख्त कैसे हुई। फ्रांस की सेना साहेल क्षेत्र में इस्लामी चरमपंथियों से लंबे वक्त से लड़ रही है।
फ्रांसी राष्ट्रपति ने कहा, इस्लामिक स्टेट का सरगना अल-सहारवी मारा गया
आपके विचार
पाठको की राय