नई दिल्ली| केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 30,570 नए मामले सामने आए। इनमें से 68% मामले केरल से सामने आए हैं। बाकी राज्यों में अभी भी कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि केरल एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसमें 1 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश ऐसे राज्य हैं, जिसमें कोविड के सक्रिय मामले 10,000 से 1,00,000 के बीच हैं।
राजेश भूषण ने कहा कि केस पॉजिटिविटी लगातार कम हो रही है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी पिछले 11 सप्ताह से लगातार 3% से कम बनी हुई है। देश में 34 जिले ऐसे हैं, जहां 10% से अधिक साप्ताहिक पॉजिटिविटी है, 32 जिले ऐसे हैं, जहां 5-10% के बीच साप्ताहिक पॉजिटिविटी है।