भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के साबुन मार्ग पर स्थित एक ऑटो मोबाइल की दुकान पर गत रात चोरों ने अपनी वारदात को अंजाम दिया है। चोर बिल्डिंग के छत के रास्ते अंदर उतरे और ऑटोमोबाइल दुकान से सामान चोरी किया। गुरुवार सुबह 10 बजे दुकान खोलने आए कर्मचारियों से इस वारदात के बारे में जानकारी मिली। उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के साबुन मार्ग पर स्थित जेथलिया ऑटोमोबाइल पर कल रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों द्वारा दुकान के गल्ले में रखे 2.60 लाख रुपए व चांदी के सिक्के सहित अन्य सामान चोरी किया गया है। पुलिस ने बताया चोरी से पहले बदमाशों ने दुकान की छत पर नशा भी किया था। जिसका सामान छत पर मिला है। पुलिस अब आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश करने की कोशिश कर रही है।