जानी-मानी हरियाणवी सिंगर और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रहीं सपना चौधरी ने उन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है जिनमें उन्हें पिछले दिनों मृत बता दिया गया था। दरअसल, पिछले दिनों ये अफवाह फैल गई थी कि सिरसा, हरियाणा में हुए एक सड़क हादसे में सपना की जान चली गई है। ये खबर आते ही उनके घरवाले और फैन्स परेशान हो उठे थे।

सपना ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरी मौत की अफवाह से मेरे परिवार वाले बहुत परेशान हो गए थे। सब कॉल पर कॉल करके मेरा हालचाल जान रहे थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो इससे कैसे डील करें। इस प्रोफेशन में हमें कई तरह की अफवाहों से जूझना पड़ता है लेकिन इस तरह की अफवाहें बेहद अजीब होती हैं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस तरह की बातें कैसे फैला देते हैं क्योंकि इससे ना सिर्फ वो व्यक्ति बल्कि उसके परिवार वाले भी बेहद परेशान हो जाते हैं।

सोचिए, किसी के मां-बाप से कॉल करके कोई पूछे कि क्या आपकी बेटी का निधन हो गया तो उन्हें कैसा लगेगा? शायद कोई सिंगर थी जिसकी डेथ हो गई थी और लोग उससे कंफ्यूज हो गए...पता नहीं। ये बेहद दुखद है कि किसी आर्टिस्ट का निधन हो गया लेकिन मुझे लगता है कि अच्छा होता अगर ये कंफ्यूजन ना हुआ होता।