दुबई । दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि वह आईपीएल के दूसरे चरण की तैयारियों में लगे हैं। डिविलियर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके जैसे उमदराज खिलाड़ी को प्रतिस्पर्घा में बने रहने के लिए तरोताजा रहने के साथ ही अपनी फिटनेस पर भी विशेष ध्यान देना होगा। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान 37 वर्षीय डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज हैं और अभी यूएई में ही हैं। आरसीबी ने ट्विटर पर वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें डिविलियर्स को शॉट लगाकर गेंद को मैदान से बाहर भेजने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है। डिविलियर्स ने कहा, 'यह शानदार था। विकेट थोड़ा नम था इसलिए यह वास्तव में कठिन था। गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और यहां जितनी उमस है उसमें हमें काफी पसीना बहाना होगा और यह वजन कम करने के लिए अच्छा है लेकिन मुझ जैसे उम्रदराज व्यक्ति के लिए जितना संभव हो सके तरोताजा रहने की जरूरत है।'
आईपीएल की तैयारियों में लगे हैं डिविलियर्स
आपके विचार
पाठको की राय