बिलासपुर | हाईकोर्ट में झीरम हत्याकांड मामले में आज NIA की तरफ से बहस पूरी हो गई है। बहस के दौरान NIA के वकील विक्रमजीत बैनर्जी ने हाईकोर्ट के सामने कहा कि NIA एक्ट के प्रभावशाली होने की वजह से झीरम घटना से संबंधित किसी भी तरह की जांच केवल NIA ही कर सकता है। चाहे घटना के बाद कितना भी समय बीत चुका हो। गुरुवार को अब इस मामले में राज्य सरकार और जितेंद्र मुदलियार के वकील अपना पक्ष अदालत के सामने रखेंगे।
दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े विक्रमजीत बैनर्जी ने जितेंद्र मुदलियार की मांग पर कहा कि कौन सी जांच एजेंसी अपराध की जांच करेगी, यह अपराधी या शिकायतकर्ता तय नहीं कर सकता है। झीरम घाटी मामले में पूर्व विधायक के बेटे जितेंद्र मुदलियार ने इस पूरे मामले की जांच राज्य सरकार की एजेंसी से कराने की मांग की है।