ग्वालियर ने बदमाशों ने महिला को पेड़ से बांधकर की मारपीट

आईजी ग्वालियर तीन सप्ताह में दें जवाब

ग्वालियर जिले में एक महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला को पेड़ से बांधा और उसकी बुरी तरह पिटाई की। आरोपियों ने खुद को मंत्री का आदमी बताते हुए महिला को जान से मार देने की धमकी दी। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, फिर सोशल मीडिया में अपलोड भी कर दिया। बाद में महिला ने एसपी आफिस ग्वालियर में अपनी शिकायत दर्ज कराई।  महिला ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है। इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), ग्वालियर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।