उत्तर कोरिया ने बुधवार को 2 बैलिस्टिक मिसाइलें समुद्र में दागीं। दोनों मिसाइलें जापान के पास जाकर गिरीं, लेकिन ये एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन (EEZ) के बाहर थीं। नॉर्थ कोरिया ने यह कदम उस वक्त उठाया, जब चीन के विदेश मंत्री साउथ कोरिया के दौरे पर हैं।
एक हफ्ते से भी कम समय में प्योंगयांग का यह दूसरा मिसाइल लॉन्च है। जानकारों का कहना है कि मिसाइल लॉन्च का समय चीन और जापान के लिए एक तरह का संकेत था। चीन और उत्तर कोरिया सामान्य तौर पर सहयोगी हैं, लेकिन उनके संबंधों में कई बार तनाव पैदा हुआ है।