नयी दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी के नेता, स्‍टार प्रचारक और मोहब्‍बत के शायर के रूप में अलग पहचान रखने वाले कुमार विश्‍वास पर रविवार को पूर्वी दिल्‍ली के लक्ष्‍मीनगर इलाके में अंडे फेंके गये। कुमार विश्‍वास यहां से पार्टी के उम्‍मीदवार नितिन त्‍यागी के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। लक्ष्‍मीनगर के विजय चौक पर आयोजित की गई इस जनसभा में कुछ लोगों ने कुमार विश्‍वास पर अंडा फेंका मगर वो उन्‍हें लगा नहीं।

अंडा फेंके जाने के बाद कुमार विश्‍वास ने उस मामले पर अपने अंदाज में चुटकी ली और कहा कि 'मैं वेजिटेरियन हूं, अंडा नहीं खाता। मुझ पर अगर कुछ फेंकना है तो सब्जी फेंको।' उन्होंने आगे कहा कि अंडा फेंकने से कुछ नहीं होगा, इससे उनकी पार्टी के वोट कम नहीं होंगे, बल्कि बढ़ेंगे ही। कुमार विश्वास ने इसे विरोधी पार्टियों की साजिश करार दिया है। विश्वास ने कहा कि यहां जमा भीड़ को देखकर वह बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि लोग अभी से ही बदलाव की धमक महसूस कर रहे हैं।