नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को यहां हैदराबाद हाउस में आधिकारिक बातचीत की शुरुआत करने से पहले लॉन में साथ-साथ चहलकदमी की।

मोदी और ओबामा ने बातचीत से पहले कुछ देर के लिए लॉन में चहलकदमी करते हुए एक दूसरे के साथ गुफ्तगूं की। इससे दोनों नेताओं के बीच बढ़ती दोस्ती का पता चलता है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद चाय अपने इस खास मेहमान को पेश की।

दोपहर के भोजन के बाद दोनों नेता टहलने निकले और करीब 10 मिनट तक बेहद शांतिपूर्ण माहौल में टहलते रहे। इससे पहले मोदी ने 1946 में भारतीय संविधान सभा को अमेरिका की ओर से भेजे गए टेलीग्राम की एक प्रति ओबामा को भेंट की।