नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना लोकप्रिय टीवी शो-बिग बॉस के दक्षिण भारतीय संस्करण में आना चाहते हैं। रैना ने कहा, मुझे दक्षिण भारतीय बिग बॉस में जाने से कोई आपत्ति नहीं है। मैंने वह देखा है। केवल उनकी भाषा सीखने की जरूरत रहेगी। गौरतलब है कि एंड्रयू साइमंड्स, एस श्रीसंत, सलिल अंकोला, विनोद कांबली, नवजोत सिंह सिद्धू से लेकर द ग्रेट खली जैसी कई प्रसिद्ध खेल हस्तियां रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रही हैं। रैना के अनुसार दक्षिण के सुपरस्टार सूर्या उनके पसंदीदा अभिनेता रहे हैं। आईपीएल की शुरुआत के बाद से सीएसके फ्रेंचाइजी के साथ रहने वाले रैना ने इसके लिए टीम को धन्यवाद भी दिया। चेन्नई में रैना के प्रशंसकों की बड़ी तादाद है। गौरतल है कि आईपीएल के इतिहास में सबसे खेलने और रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से रैना आईपीएल 2021 के यूएई चरण में सीएसके के प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे। रैना ने आईपीएल में 200 मैच खेले हैं। 200 आईपीएल मैचों में रैना ने 33.08 की औसत और 136.86 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 5491 रन बनाए हैं।
रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनना चाहते हैं रैना
आपके विचार
पाठको की राय