भोपाल राजधानी के कोलार थाना इलाके मे स्थित धौली खदान के पास एक युवक ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीती देर रात पास पडोस के लोगों ने उसका शव घर में फांसी के फंदे पर झूलता देख इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुची पुलिस टीम ने युवक का शव पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड या अन्य सुराग नहीं मिलने से फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। थाना पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र सराठे (24) धोली खदान के पास किराये के कमरे में अकेला रहता था और प्राइवेट काम करता था। उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि बीती देर रात जब उनकी नजर उसके घर पर पड़ी तो वो फांसी के फंदे पर झूलता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद शव परिवार वालो को सौपते हुए उनके ब्यान दर्ज किये जायेगे। साथ ही अन्य बिदुंओ की भी पडताल की जा रही है। जॉच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
युवक ने फॉसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय