भोपाल। राजधानी के खजूरी सड़क थाना इलाके में पति के शराब पीने की लत से परेशान पत्नी को टोका टाकी करना मंहगा पड गया। शराब पीने से मना करने की समझाईश पर गुस्साये पति ने पत्नि की नाक पर चाकू से हमला कर दिया। पति के हमले में महिला के नाक पर गंभीर चोट आई है, उसे करोंद इलाके के आधार अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। वही सूचना मिलने पर पहुची पुलिस आगे की कार्यवाही मे जांच जुटी है। खजूरी सड़क थाना पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक बरखेड़ा गोंदरमऊ निवासी मे रहने वाली 35 वर्षीय मनीषा दोहरे पति प्रीतम दोहरे मजदूरी करती है। घायल मनीषा ने पुलिस को बताया कि उसका पति काम पर नहीं जाता, वहीं उसे रोज शराब पीने की लत है, उसके तीन बेटियां, दो बेटे हैं, ओर वो जो पैसै कमाकर लाती है, उसका पति उस पैसे से शराब पी जाता है। पैसे नहीं देने पर लडाई झगडा करता है। पीडीता का कहना है कि सोमवार रात भी पति शराब पीकर घर पहुंचा। इस पर मनीषा ने कहा कि रोजाना शराब पीकर आते हो, कोई काम किया करो। इसी बात को लेकर दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया। हालांकि उस समय पडोसियो ने समझाइश देकर दोनो का शांत करा दिया। मंगलवार सुबह भी उसका पति किसी काम पर नहीं गया, जिसे लेकर करीब 10 बजे दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया। बढते विवाद से गुस्साये प्रीतम ने चाकू से मनीषा के चेहरे पर हमला कर दिया। आरोपी पति के चाकू का वार पत्नि की नाक पर लगा। गंभीर हालत में परिवार वाले उसे करोंद इलाके के आधार अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां महिला को भर्ती कराया गया, ओर उसका उपचार जारी है। डॉक्टरो का कहना है कि चाकू के वार से महिला के नाक का एक हिस्सा कटकर लटका गया है। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उसकी नाक का आपरेशन कर उसे ठीक किया जाएगा। मामले मे पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्जकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
पति को शराब पीने से मना करना पत्नि की जान पर बन आया
आपके विचार
पाठको की राय