कोरोना काल भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार साबित हुआ है। इस दौर में कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने जबरदस्त रिटर्न दिया है और इस वजह से निवेशकों ने पैसे भी खूब बनाए हैं। ऐसी ही एक कंपनी एलकॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) है। निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो के इस स्टॉक ने सालभर में 315 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
कैसा है परफॉर्मेंस: एलकॉन इंजीनियरिंग ने पिछले 6 महीनों में लगभग 170 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, साल दर साल से तुलना करें तो स्टॉक ने 42.60 रुपए प्रति इक्विटी के स्तर से 175.95 रुपए प्रति स्टॉक तक का सफर तय किया है। इस लिहाज से स्टॉक को लगभग 315 प्रतिशत रिटर्न मिला है। सिर्फ पिछले 5 कारोबारी सत्रों में स्टॉक लगभग 3.5 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया है।
निवेश पर प्रभाव: एलकॉन इंजीनियरिंग के स्टॉक को किसी निवेशक ने 31 दिसंबर 2020 के मूल्य पर खरीदा होता, तो निवेशक का 1 लाख रुपए आज 4.13 लाख हो जाता। वहीं, किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपए आज 2.70 लाख रुपए हो जाता।