मध्यप्रदेश की दो बेटियों ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) में ऑल इंडिया में पहली और दूसरी रैंक पर कब्जा जमा कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुरैना की नंदिनी अग्रवाल ने 800 में 614 (76.75%) अंकों के साथ AIR-1 और इंदौर की साक्षी एरन ने 613 (76.63 %) अंकों के साथ AIR-2 रैंक हासिल की है। दोनों ने ये मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। नंदिनी ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई, जबकि साक्षी एरन ने सोशल मीडिया को सिर्फ जानकारी के लिए उपयोग किया
मुरैना की नंदिनी सोशल मीडिया से दूर रही
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय