भोपाल : अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी विकास श्री जे.एन. कंसोटिया ने आज पशुपालन विभाग में नवनियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारियों के 6 दिवसीय आधार भूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री कंसोटिया ने अधिकारियों से कहा कि वे समाज के सभी वर्गों के युवा उद्यमियों को पशुपालन एवं डेयरी विकास के क्षेत्र में स्व-रोजगार से जोड़ें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश दुग्ध उत्पादन और अन्य क्षेत्रों में देश में तेजी से प्रगति करने वाला राज्य है। गौ- भैंस, बकरी, कड़कनाथ मुर्गा-मुर्गी, शूकर पालन आदि क्षेत्रों में अनेक विभागीय योजनाओं से युवा उद्यमियों को जोड़ कर उन्हें आय के नये स्रोत उपलब्ध कराये जा सकते हैं। वेटनरी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा और संचालक पशुपालन डॉ. आर.के. मेहिया भी उपस्थित थे।
राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में आज से प्रारंभ प्रशिक्षण में 141 नवनियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारी भाग ले रहे है। अधिकारियों को इस दौरान विभागीय योजनाओं के साथ तकनीकी, व्यवहारिक, प्रशासनिक आदि प्रशिक्षण दिये जायेंगे। प्रशिक्षण 18 सितम्बर को समाप्त होगा। 19 सितम्बर को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटरा में दो पाली में विभागीय परीक्षा होगी। परीक्षा परिणाम सितम्बर माह के अंत तक घोषित कर दिये जायेंगे।