भोपाल : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मंत्रालय में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सभी संभागों में जल्द ही कार्यशाला आयोजित करें। नीति की जानकारी हर स्तर तक पहुँचना और पहुँचाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया, रेडियो आदि के माध्यम से करें। शिक्षा नीति को लेकर छोटे बुकलेट बनाकर सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में वितरित करें।
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए प्रत्येक महाविद्यालय, जिला एवं संभाग स्तर पर समितियों का गठन और प्रचार-प्रसार के लिए व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने आदि पर प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 27 से 30 सितम्बर 2021 के मध्य महाविद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री दीपक सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।