मुनमुन दत्ता के बाद राज अनादकट ने डेटिंग की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। पिछले दिनों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के इन दो को-स्टार्स की डेटिंग की खबरें आ रही थीं। राज शो में टप्पू का तो मुनमुन बबिता अय्यर का रोल प्ले करती हैं। मुनमुन के साथ अपनी डेटिंग की खबरों पर राज ने अपना रिएक्शन देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी।
उन्होंने लिखा, उन सभी के लिए जो लगातार मेरे बारे में लिख रहे हैं, एक बार उस परिणाम के बारे में सोचिये जो मेरी मर्जी के बिना आपकी बनी-बनाई मनगढ़ंत खबरों की वजह से हो सकते हैं। उन सभी क्रिएटिव लोगों से मेरा आग्रह है कि अपनी क्रिएटिविटी कहीं और लगाएंगे तो आपके लिए मददगार साबित होगा। भगवान उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें।