रांची| तोरपा थाना क्षेत्र के खूंटी-सिमडेगा सड़क पर कारो नदी मोड़ के पास सोमवार को रोड एक्सीडेंट में दो ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा दोनों ट्रेलर के आपस में आमने-सामने टक्कर से हुआ। वहीं, एक ट्रेलर का खलासी घंटों फंसा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकलवाया और अस्पताल में भर्ती करवाया।
दोनों मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। एक ट्रेलर पर बोरिंग की मिट्‌टी लदी हुई थी और दूसरी गाड़ी पर पत्थर लोड है। ट्रेलरों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रेलर के चालकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस जोरदार टक्कर में एक ट्रेलर का खलासी गाड़ी में ही फंस गया, जिसे जेसीबी के सहारे बाहर निकाला गया।