नेहा बग्गा
प्रदेश प्रवक्ता
भाजपा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  जनता के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहे और आज भी निरंतर प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। यही कारण है कि जनता ने उन्हें स्वयं  'पांव-पांव वाले भैया' की उपाधि दी है। 
ट्विटर पर चिड़िया उड़ाने वाले कमलनाथ  भूल गए कि 15 माह में जब भी ओला-पाला अतिवृष्टि की परिस्थिति बनी कमलनाथ  ने वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल से बाहर तक झांक के नहीं देखा, सागर में एक दलित की जलाकर हत्या कर दी गई पर कमलनाथ उसके हत्यारे को नहीं पकड पाए, दो छोटे मासूम बच्चों को अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई पर कमलनाथ कभी संवेदना प्रकट करने के लिए उसके परिवार के साथ नहीं खड़े हुए।
 कमलनाथ  वह है जिन्होंने ना कभी गांव देखा ना धूल देखी ना धूप देखी ना गरीब देखा।

भारतीय जनता पार्टी ने जनता के सामने "परफॉर्मेंस या पेरिश" का फार्मूला स्थापित करके दिखाया है और यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी हो या कमलनाथ  मित्र विपक्ष की जगह आज मृत विपक्ष हो गई है।