जयपुर| भरपुर जिले में शादी के 9 दिन बाद ही लूटेरी दुल्हन गहने और रुपए लेकर भाग गई। कुछ दिन बाद में महिला ने पुलिस में यह शिकायत दे दी कि उससे जबरदस्ती ले आए थे। परिजनों ने वरमाला के फोटो व वीडियो दिखाकर पीछा छुड़ाया। इसके बाद दलाल ने पीड़ित को ही लूट में फंसाने की कोशिश की, ताकि वह उसे दी गई रकम वापस मांगने का दबाव नहीं बना सके। जब लूट का मामला दर्ज हो गया तो रविवार को पुलिस जांच में यह पूरी कहानी सामने आ गई।
भरपुर निवासी किसान भोला गुर्जर बहू लाने के चक्कर में दलालों के झांसे में आ गया। शादी के लिए भोला से खेरली के लाठकी गांव निवासी दलाल राम सिंह गुर्जर व उसके दो साथियों ने 6 लाख रुपए लिए। इसके अलावा भोला ने अपने बेटे की शादी पर 2 लाख रुपए खर्च किए। बहू को सोने-चांदी के करीब 1 लाख के आभूषण भी पहनाए। इसके लिए भोला ने अपनी 3 बीघा जमीन साहूकार के पास गिरवी रख दी।17 जुलाई को अलवर में शादी हो गई। वर-माला पहनाने से लेकर गांव में सब रस्म अदा की गई। 27 जुलाई को बहू गहने लेकर भाग गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि दलाल नीमकाथाना के पाटन गांव से महिला को लेकर आया गया था। उसे बहू बनने के लिए 60 हजार रुपए दिए गए। फिर भोला गुर्जर से शादी करवा दी। महिला शादी के 9 दिन बाद ही भाग गई। दलाल से रुपए मांगे तो उसने लूट के मामले में फंसा दिया। पुलिस में जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।