श्रीनगर: बर्फबारी और बारिश के कारण लद्दाख सहित कश्मीर संभाग के ज्यादातर स्थानों पर आज न्यूनतम तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई जिससे घाटी में एक बार फिर शीत लहर चल पड़ी है ।

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बीती रात यह 1.8 डिग्री सेल्सियस था ।

प्रवक्ता ने कहा कि लद्दाख के सीमांत क्षेत्र लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि लेह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा ।

विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि करगिल में छह डिग्री से ज्यादा की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान शून्य से 11.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा ।