जयपुर| जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित घटवाड़ा पुलिया के पास सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर सामने से आ रहे ट्रेलर में जा घुसा। दोनों ट्रेलर में टक्कर के दौरान एक कार उनके बीच में फंसकर चकनाचूर हो गई। इस दौरान एक ट्रेलर के केबिन में आग भी लग गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार पांचों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो का इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रेलर में लगी आग पर दो दमकलों की मदद से काबू पाया। तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क किनारे करवाकर यातायात को सुचारू करवाया।
ट्रेलर की चपेट में आई कार, 5 में से 3 युवकों की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय