मेरी बदौलत तू दारू बेच रहा है। लगता है कि तूझे दारू का पैसा पच नहीं रहा है। मैं चाह लूंगा, तो तू एक बूंद दारू नहीं बचे पाएगा। साहब को कॉल करो और इसे चौकी लेकर चलो। गाली-गलौज के साथ कुछ ऐसा ही सामने आया है। युवक पर दादागीरी दिखाने वाला हेड कॉन्स्टेबल है। इसमें वह दारू और रुपए को लेकर ग्रामीण को हड़का रहा है। अब अफसर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
बैतूल में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर शराब बेची जा रही है। कई बार पुलिस के संरक्षण में शराब बेचे जाने के आरोपी लगते रहे हैं। इसमें दिख रहा शख्स हेड कॉन्स्टेबल गंभीर सिंह बताया जा रहा है।