राजस्थान रॉयल्स के युवा स्पिनर केसी करियप्पा अब आईपीएल के बचे हुए सत्र में अपनी प्रतिभा दिखाना चाहेंगे। करियप्पा को टीम ने नीलामी में दो करोड़ 40 लाख रुपए की भारी भरकम रकम देखकर खरीदा था पर पहले सत्र में वह विफल रहे। करियप्पा को इस दौरान कुछ ही मैच खेलने का अवसर मिला। करियप्पा ने राजस्थान टीम में आने से पहले कर्नाटक और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से भी खेला था। पिछले कुछ समय में उन्हें मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ा था जिससे भी उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ है।
करियप्पा ने कहा कि मैं बेंगलुरू में ऐसे ही घूम रहा था और मेरी फिटनेस भी प्रभावित हो रही थी पर तभी रायल्स के अधिकारी जुबिन भरूचा सर ने मुझे आईपीएल ट्रायल के लिए आने को कहा। मैं स्तब्ध था कि कोई मुझे ट्रायल के लिए आने को कह रहा है क्योंकि मैंने लगभग एक साल खो दिया था और मेरा वजन भी बढ़कर 95 किग्रा हो गया था। इसके बाद मैं वहां गया और मैंने अच्छी गेंदबाजी की। तब जुबिन सर ने मुझे कहा कि मैं 2015 से तुम्हें देख रहा हूं लेकिन तुम्हारे साथ समस्या क्या है। तुम्हारी फिटनेस के साथ क्या दिक्कत है। हमें तुम्हारी गेंदबाजी पसंद है लेकिन तुम्हें अपनी फिटनेस ठीक करनी होगी और उस समय मुझे दोबारा प्रेरणा मिली और मैंने फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। इसलिए मेरे ऊपर भरोसा करने के लिए उनका और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का आभारी हूं। इस गेंदबाज ने कहा है कि अब मैं इस अवसर का इस्तेमाल बेहतर प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए करुंगा।
अवसाद से उबरकर आईपीएल खेलेंगे करियप्पा
आपके विचार
पाठको की राय