भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह,  इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को पुरुष वर्ग से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगस्त महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। वहीं महिला वर्ग में थाईलैंड की नत्ताया बूचाथाम, आयरलैंड की गैबी लुईस और ऐमियर रिचर्डसन का चयन किया गया है। 
बुमराह ने इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले टेस्ट में 9 विकेट लिए। इसके बाद दूसरे टेस्ट में में 9वे विकेट के लिए मो शमी के साथ 89 रन की साझेदारी के दौरान अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं इंग्लैंड की ओर से रूट ने तीनों टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर शतक लगाये हैं जबकि अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच में शानदार गेंदबजी करते हुए 18 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर महिला क्रिकेट में थाईलैड की नत्ताया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा आयरलैंड की लुईस और रिचर्डसन के अच्छे खेल से ही उनकी टीम टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर के चार में से तीन मैच जीतने में सफल रही।