
बिलासपुर । मुंगेली नगर पालिका में हुए नाली निर्माण घोटाला में हाई कोर्ट ने भी नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, सीएमओ विकास पाटले सहित सभी की जमानत याचिका रद्द कर दिया है। बता दें नाली घोटाले के बाद नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, तत्कालीन सीएमओ विकास पाटले सहित लेखापाल व अन्य की जमानत याचिका में सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने फैसला 48 घंटे तक सुरक्षित रखा जिसके बाद आज खारिज होने की खबर है।कांग्रेस के दावेदार व भाजपा के दावेदार अगले अध्यक्ष के लिए रणनीति बनाते दिखेंगे। जिसमें कांग्रेस से हेमेंद्र गोस्वामी, मनुराज सोनी व अरविंद वैष्णव प्रबल दावेदार है। राज्य शासन ने भी अध्यक्ष संतुलाल सोनकर के संबंध में उपस्थित होकर अंतिम कार्यवाही के लिए 13 सितंबर सुनिश्चित किया है मगर हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब राज्य शासन द्वारा भी अध्यक्ष संतुलाल सोनकर के विरूद्ध निर्णय लेने में देर नही करेगी। इस प्रकार मुंगेली नगर पालिका में अध्यक्ष के लिए नए दावेदारों में से किसी एक को चान्स मिलने पर मुहर लगती दिख रही है।